Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

मुरादाबाद: मुकदमे में फैसले का दबाव बनाने को लेकर महिला पर फायरिंग,

मुकदमे के फैसले का दबाव बनाने के लिए एक महिला पर सोमवार सुबह फायरिंग कर दी गई। छर्रे लगने से महिला घायल हो गई।
उसे मूंढापांडे सीएचसी में ले जाया गया। इसके बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वीरपुर वारियर उर्फ खरग निवासी अफजाल पत्नी को सोमवार सुबह दवा दिलाने के लिए रामपुर के पंजाब नगर जा रहा था।
रास्ते में जब वह मुंडिया मलूकपुर के जंगल के पास पहुंचे तभी महिला का पूर्व पति हबीब और एक अज्ञात व्यक्ति मिले। आरोप लगाया कि मुकदमे के फैसले को लेकर हबीब ने तंमचा निकालकर फायर कर दिया। गोली के छर्रे महिला की कमर के नीचे लगे। इससे वह घायल होकर गिर पड़ी।घटना के बाद अफजाल घायल पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूंढापांडे पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments