Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

दिवाली पर बरतें सावधानी: पैसों के भूखे भेड़िये सेहत से कर रहे खिलवाड़,

दिवाली पर खाद्य पदार्थों की खरीदारी करते समय विशेष सावधानी बरतें। कुछ पैसों के भूखे भेड़िये लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। मिठाई से लेकर टोफू के पनीर तक में मिलावट करके बेच रहे हैं।
 
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आर्यांश गृह उद्योग सरोसा भरोसा लखनऊ में अधोमानक 1600 किलो सूजी की बर्फी व हलवा पाया गया। इसकी अनुमानित कीमत 1.76 लाख रुपये बताई गई। वहीं, नारायण फूड प्रोडक्टस वृन्दावन कालोनी में मानक न पूरा होने पर खराब क्वालिटी का 135 किलो टोफू का पनीर भी नष्ट कराया गया। इसकी कीमत 17420 रुपये बताई गई। इसके अलावा मिलावटी पदार्थों के सैंपल भी लिए गए। इसमें पनीर पाल दूध डेयरी मोहनलालगंज से पनीर और घी के सैंपल लिए गए। इसके अलावा यादव दूध डेयरी मोहनलालगंज से भी घी के नमूने लिए गए। खाद्य टीम ने विभिन्न दुकानों से कुल आठ सैंपल लिए। इनकी रिपोर्ट आने पर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments