Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

Bilaspur : हिमाचल में भूस्खलन की चपेट में आई बस, एक ही परिवार के 4 की मौत - INA NEWS

बिलासपुर  : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर निजी बस पर आ गिरा, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। इनमें एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। भाई-बहन दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बस में कुल 18 लोग सवार थे। 

स्थानीय निवासी राहुल लापता है। कृष्णा ट्रांसपोर्ट की बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। हादसा मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे बरठीं में भल्लू पुल के पास हुआ। चट्टानों के साथ मलबा गिरने से बस की छत उखड़कर खड्ड के किनारे जा गिरी, जिससे सारा मलबा सीधे बस में बैठी सवारियों पर आ गिरा। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। पीछे से आ रहे गाड़ी चालकों ने सूचना पुलिस प्रशासन को दी। 

पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबे से सबसे पहले दो बच्चों आरुषि (10) और शौर्य (8) को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में इन बच्चों की मां और दो चचेरे भाई और उनकी मां की माैत हो गई है। बस में सवार ज्यादातर लोग स्थानीय थे। देर रात तक मलबे और चट्टानों को जेसीबी से हटाने का काम जारी था। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस के अनुसार हादसे में चालक और परिचालक की भी मौत हो गई है।

Post a Comment

0 Comments