बरेली में बीसलपुर मार्ग पर शुक्रवार की रात इको वैन और बस की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी वैन में सवार थे और पीलीभीत जा रहे थे।
मिर्ची ढाबे के पास हुआ हादसा
भुता थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे बीसलपुर मार्ग पर मिर्ची ढाबे के पास इको वैन और बस की भिड़ंत हो गई। कार बरेली से बीसलपुर की ओर जा रही थी, जबकि बस बरेली की ओर आ रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर थाना पुलिस और बरेली से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची।
कटर से वैन काटकर निकाले गए शव
पुलिस के मुताबिक वैन में चालक समेत 13 लोग सवार थे। जिसमें चालक और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। ये दोनों वैन में सीट पर ही फंस गए थे। अग्निशमन यूनिट के काफी प्रयास के बाद इन्हें निकाला जा सका। इसके लिए कटर और कई उपकरण से वैन को काटना पड़ा। वहीं घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दो घायलों की हालत गंभीर है।

0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374