Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

Varanasi : शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर निवेशक से 43 लाख की साइबर ठगी - INA NEWS

Varanasi : मोतीलाल ओसवाल के फर्जी मोबाइल एप के जरिए शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर साइबर ठगों ने निवेशक से 43 लाख रुपये की साइबर ठगी की है। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है। बड़ागांव थाना क्षेत्र काजीसराय के साईं गांव निवासी नीरज श्रीवास्तव ने साइबर क्राइम थाने की पुलिस को बताया कि उन्हें अनन्या मेहता का व्हाट्सएप आया था, जिसमें कहा गया था कि 10 से 25 प्रतिशत के दैनिक लाभ के लिए बल्क ट्रेड में पैसा निवेश करें। 


पहले एक लाख से प्रयास किया और 15000 का लाभ हुआ। फिर एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमे 136 लोग थे। ग्रुप में सुझाए गए विभिन्न खातों में कुल 43 लाख रुपये जमा किए हैं जो की एप पर 1.23 करोड़ शो करने लगा, जब पैसा निकालने का प्रयास किया तो मालूम चला कि अभी नहीं निकलेगा। बाद में पता चला कि यह फर्जी एप है। साइबर क्राइम इंस्पेक्टर गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

निवेश के नाम पर 15 लाख की साइबर ठगी, केस दर्ज
शेयर ट्रेडिंग एप से निवेशक विश्वप्रताप सिंह से साइबर ठगों ने 15 लाख की ठगी की है। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया। शिवपुर थाना क्षेत्र के वरुणा एंकलेव निवासी विश्वनाथ ने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त को ट्रेडिंग कंपनी की अनन्या मेहता का मुंबई से व्हाटसएप पर मेसेज आया। 

बल्क ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी दी। 10 से 25 प्रतिशत तक के रिटर्न का वादा किया। इसके बाद एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमे 136 लोग थे। 5 लाख रुपये का निवेश किया, 52260 रुपये का फायदा दिखा। फिर अनन्या मेहता ने 15 लाख का निवेश करवाया। उसके बाद पैसे नहीं मिले। साइबर क्राइम इंस्पेक्टर गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments