Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

पीलीभीत में भीषण हादसा : कार की टक्कर से टेंपो के उड़े परखच्चे, 2 मासूमों समेत 5 की मौत, 7 लोग घायल

पीलीभीत : पीलीभीत जिले के जहानानाबाद क्षेत्र में शनिवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ। कार और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में दो मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मारने वालों में मां-बेटे और नानी-नातिन भी शामिल हैं। जबकि हादसे में सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सभी घायलों को जहानाबाद सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। डीएम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

हादसा दोपहर करीब तीन बजे बिसेन गांव के पास हरिद्वार हाईवे पर हुआ। पीलीभीत की ओर से जा रहा टेंपो अमरिया की ओर से आ रही कार से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गया। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। कार का एयरबैग खुल गया। राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।

जहानाबाद सीएचसी में चिकित्सकों ने मासूम समेत पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल हुए सात लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम ज्ञानेंद्र सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जानने के साथ ही चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। 

हादसे में इनकी हुई मौत 

मृतकों की पहचान नगर पंचायत नौगवा पकड़िया निवासी राजिदा (45 वर्ष) पत्नी अल्ताफ, राजिदा की नातिन हमजा (3 वर्ष) पुत्री सुल्तान, फरीदा बी (32 वर्ष) पत्नी जहांगीर शाह निवासी मदनापुर (पश्चिम बंगाल), फरीदा का पुत्र जानिसार (10 वर्ष) पुत्र जाहंगीर शाह व टेंपो चालक विजय (30 वर्ष) पुत्र लीलाधर निवासी खमड़िया दलेलगंज के रूप में हुई। घायलों में राजिदा की पुत्री तरीशा पत्नी अल्ताफ, नातिन मुस्कान पुत्री अल्ताफ, फरजान अली पुत्र जहागीर अली, सरिना खातून पुत्री जहांगीर शाह के साथ जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अमखिड़िया निवासी इरशाद अहमद पुत्र हमीदुल्ला , जाहिद पुत्र बशीरउल्ला, फैजूल पुत्र अफजाल शामिल हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि मृतक के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments