प्रयागराज : औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को सिर और हाथ-पैर काटकर शव फेंके जाने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मृतक की पहचान 11वीं के छात्र पीयूष उर्फ यश (17) के रूप में हुई।
वह करेली के सदियापुर का रहने वाला था। पुलिस का दावा है कि इस जघन्य हत्याकांड को उसके ही रिश्ते में दादा लगने वाले शख्स ने अंजाम दिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसकी निशानदेही पर मृतक छात्र का कटा हुआ सिर और हाथ-पैर भी बरामद कर लिए गए।
औद्योगिक क्षेत्र के लवायन कुरिया गांव में मंगलवार शाम करीब चार बजे एक स्कूटी सवार युवक पॉलिथीन में लिपटा क्षत-विक्षत शव फेंककर फरार हो गया था। जांच के दौरान पुलिस ने मौके तक आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। मिर्जापुर रोड पर लगे 50 से अधिक कैमरों की जांच में पता चला कि स्कूटी सवार शहर की ओर से आया था।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374