वाराणसी : चोलापुर पुलिस ने दो व्यक्तियों के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक ऑटो सहित अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। 56.40 ग्राम स्मैक की कीमत लाखों में बताई गई है। 16 लाख रुपये कैश भी मिले हैं।
56.40 ग्राम अवैध स्मैक (70 पुड़िया) के संग महिला समेत तीन आरोपियों को चोलापुर पुलिस ने बुधवार की तड़के गड़सरा-धरसौना मार्ग स्थित पवारेपुर से गिरफ्तार किया। तस्करी में उपयोग ऑटो, तौलने की इलेक्ट्रानिक मशीन समेत अन्य सामान बरामद हुए। इसके साथ ही 16,27,540 रुपये भी बरामद किए हैं। आरोपियों में पवारेपुर की महिला अलप्ना, चोलापुर का भोला यादव और पवारेपुर का इंद्रजीत सिंह है। अलप्ना, इंद्रजीत की बहू है।
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि 56.40 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कहां से माल उठाए और किसे बेचने जा रहे थे, इसकी पूरी तस्दीक कराई जा रही है। मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप चैट से कुछ संदिग्धों के नंबर सामने आए हैं।
कुछ लोगों के नाम आरोपियों ने बताएं हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। बरामद 70 पुड़िया स्मैक की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है। चोलापुर इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपियों में भोला यादव पर छह आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374