Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

UP : मायके में दरवाजे पर लटकी मिली विवाहिता की लाश, 7 दिन पहले हुई शादी - INA NEWS

एटा : कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव रामपुर घनश्याम में बुधवार शाम एक महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। 7 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी और पहली विदा पर 5 मई को मायके आई थी। फंदा क्यों लगाया, यह बात रहस्य बनी हुई है।

गांव रामपुर घनश्याम निवासी अमर सिंह ने बताया कि बेटी शालू (22) ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। 30 अप्रैल को गांव अतरौली जिला धौलपुर थाना राजस्थान निवासी विवेक के साथ उसका विवाह किया था। विवाह की सभी रस्में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई थी। बेटी विदा होकर ससुराल चली गई। ससुराल से पहली विदा की तारीख 5 मई निर्धारित की गई थी। भाई व अन्य परिजन अतरौली गए और वहां से शालू को विदा करा घर ले आए।

उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी लेकिन बुधवार को जब घर में कोई नहीं था, तभी शालू छत की सीढ़ियों के दरवाजे की चौखट पर अंगोछे का फंदा बनाकर लटक गई। जब तक हम लोगों को जानकारी हुई उसकी सांसें थम चुकी थीं। 
 
पिता ने बताया कि इस प्रकार से जान देने का कोई कारण भी नहीं था, अगर कोई समस्या होती तो शालू जरूर बताती। सीओ सिटी अमित कुमार राय ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पति व ससुरालीजन ने आने से किया मना

अमर सिंह ने बताया कि शालू की मौत की सूचना उसके पति विवेक व अन्य ससुरालीजन को दी गई। पहले तो उन लोगों ने आने के लिए कहा था, लेकिन बाद में फोन कर आने से मना कर दिया। बताया कि शालू 6 भाई-बहनों में चौथे नंबर की थी। शुक्रवार को विदा होकर उसे ससुराल जाना था। मगर, उससे पहले ही बुधवार को शालू ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Post a Comment

0 Comments