Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

बिजनौर : टक्कर मारकर पलटी कार, तीन लोगों की मौत - INA NEWS

बिजनौर : नहटौर के गांव श्यालू नंगला जा रहे महमूदपुर कामिल उर्फ नवादा निवासी राज मिस्त्री सईद (45), फरीदपुर निवासी नूर शाह (55) और काजीपुर निवासी नूर आलम (30) की बाइक में कार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार भी पलट गई। कार का चालक मौके से भाग निकला।

नूर शाह और नूर आलम राज मिस्त्री सईद के पास मजदूरी करते थे। तीनों बृहस्पतिवार की सुबह बाइक से श्यालू नंगला में काम पर जा रहे थे।

फुलसंदा में कोतवाली देहात की ओर से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 

Post a Comment

0 Comments