रिपोर्ट : पवलीन सिद्दीकी
आगरा : आगरा में ताज के हाई सिक्योरिटी जोन के नजदीक ताजनगरी फेज-1 में बुधवार रात को बदमाशों ने रेस्तरां संचालक के चचेरे भाई की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। दूसरी गोली चलाई, जोकि कर्मचारी की गर्दन को रगड़ती हुई निकल गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुस्साहसिक वारदात के बाद बदमाश बाइक से भाग निकले। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की तलाश में लगी है।
ताजनगरी फेज-1 में गुड़िहाई, ताजगंज के रहने वाले शाहिद अली का शाहिद चिकिन बिरयानी का रेस्तरां है। शाहिद अली के साथ उसके चचेरे भाई गुलफाम (27), मुन्ना, जीशान, सैफ अली भी काम करते हैं। सैफ अली ने बताया कि बुधवार रात को 12 बजे के बाद रेस्तरां बंद करने की तैयारी चल रही थी। वह सभी सामान समेटने में लगे हुए थे। इसी बीच बाइक से आए तीन युवकों ने कुछ दूरी पर बाइक खड़ी कर दी। दो युवक रेस्तरां पर पहुंचे।
गुलफाम ने कहा कि क्या चाहिए, रेस्तरां तो बंद हो चुका है। तभी एक युवक ने पिस्टल निकाली और गुलफाम के सीने से सटाकर गोली मार दी। इस पर सैफ चिल्लाया तो दूसरे बदमाश ने उस पर गोली चला दी। गोली सैफ की गर्दन को रगड़ती हुई निकल गई। इसके बाद बदमाश बेखौफ अंदाज में बाइक पर सवार होकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को एसएन मेडिकल काॅलेज लेकर पहुंची, जहां गुलफाम को मृत घोषित कर दिया,
मौत की जानकारी परिजन को कई घंटे बाद मिल सकी। अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी, एडीसीपी आदित्य ने ताजगंज थाने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि हमलावर सीसीटीवी कैमरों में कैद हैं। उनकी तलाश की जा रही है। उधर, घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया। काफी लोग थाना ताजगंज पहुंचे मगर पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कर दिया।
दिन में आए थे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, शाम को हत्या
अमेरिकी उपराष्ट्रपति बुधवार को दिन में आए थे। ताजगंज के आसपास का इलाका सील था। चप्पे चप्पे पर पुलिस थी। पुलिस की सक्रियता और चेकिंग अभियान की पोल कुछ ही घंटे बाद खुल गई। बाइक सवार तीन बदमाश आए और गोलियां मारकर चले गए। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए नाकाबंदी तक नहीं कर सकी। पास में शिल्पग्राम है, जहां से अधिकांश पर्यटकों की आवाजाही रहती है। शिल्पग्राम से ही अधिकांश पर्यटक गोल्फ कार्ट से गुजरते हैं। यहां ताज सुरक्षा पुलिस, ताजगंज पुलिस और पर्यटन पुलिस भी रहती है मगर वारदात ने सुरक्षा इंतजाम की पोल खोल दी।
बसई चौकी के सामने से भागे हमलावर
गुलफाम की हत्या करके बदमाश बाइक से फतेहाबाद रोड की ओर भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को यहां से भागने के फुटेज मिले। हालांकि ताजमहल जैसे संवेदनशील इलाके के पास होने के बाद भी सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों के चेहरे स्पष्ट नहीं हैं। बदमाश बसई चौकी से तोरा चौकी होते हुए भाग निकले। आसपास के लोगों ने बताया कि बाइक सवार तीनों युवक करीब 11 बजे से ही आसपास चक्कर लगाकर रेकी कर रहे थे।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374