Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

UP : प्रदेश के कई जिलों में लू की चेतावनी जारी - INA NEWS TV

उदय सिंह यादव : लखनऊ

UP : प्रदेश में गर्मी पूरी तरह से अपने पैर पसार चुकी है। प्रदेश में अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को प्रदेश की ज्यादातर इलाकों में दिन चढ़ने के साथ ही तपिश भरी धूप ने लोगों को परेशान किया। दोपहर तक 25 से ज्यादा जिलों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया।

शनिवार के लिए मौसम विभाग ने गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़ और बुलंदशहर के लिए लू की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन-चार दिनों में कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार चला जाएगा। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार से शनिवार सुबह के बीच यूपी के दक्षिणी जिलों सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर में गरज-चमक संग वज्रपात की आशंका जताई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़त देखने को मिलेगी। वहीं रात के पारे में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। आठ अप्रैल से प्रदेश के पूर्वी और तराई वाले हिस्सों में पुरवाई चलेगी और तराई में फिर से बूंदाबांदी के संकेत हैं।

Post a Comment

0 Comments