Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

अयोध्या : सुबह से ही जयकारों से गूंजने लगी रामनगरी - INA TV

अयोध्या : कार्तिक पूर्णिमा के अंतिम स्नान पर्व पर शुक्रवार को लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में डुबकी लगाई। यह सिलसिला सुबह से ही शुरू हुआ तो पौ फटने के साथ यह और प्रगाढ़ होता गया। सरयू के स्नान घाट से प्रमुख मंदिरों की ओर जाने वाले मार्ग श्रद्धालुओं से पटे रहे।
नौ नवंबर को चौदह कोसी परिक्रमा के साथ आरंभ हुए कार्तिक पूर्णिमा मेले के अंतिम पर्व पर स्नान-दान व दर्शन-पूजन के लिए पूर्व संध्या से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। पूर्णिमा स्नान को सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला सरयू के घाटों पर स्नान के लिए जुटने लगा।

श्रद्धालुओं ने पावन सलिला में डुबकी लगाई और सरयू पूजन-अर्चन के बाद गो दान की परंपरा का निर्वहन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। सूर्योदय के बाद पूर्वाह्न तक चले इस क्रम के साथ मठ-मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब दर्शन-पूजन के लिए जुटने लगा। पौराणिक महत्व की पीठ नागेश्वरनाथ में श्रद्धालुओं ने यथा शक्ति और भक्तिभाव से भोले बाबा का अभिषेक किया।

अधिसंख्य ने सरयू के जल से बाबा को अभिषिक्त किया तो ऐसे भी कम नहीं रहे जिन्होंने दूध, घृत अथवा शहद से इस विशेष पर्व पर बाबा का अभिषेक किया।

नगरी के आराध्य भगवान राम और उनके प्रिय दूत हनुमंत लला के दरबार बजरंगबली की प्रधानतम पीठ हनुमानगढ़ी, वैष्णव परंपरा की आस्था के केंद्र में रहने वाला कनक भवन, श्रीरामजन्मभूमि आदि मंदिर पर सुबह से दर्शनार्थियों की लंबी कतार लगी हुई है। ड्रोन व सीसी टीवी कैमरे से पूरे मेला की निगरानी की जा रही है। प्रमुख मंदिरों व संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments