प्रयागराज : झूसी क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता संजय यादव ने क्षेत्र के ही रहने वाले एक व्यक्ति की आय से अधिक संपत्ति पर जिला प्रशासन के अधिकारियों को संपत्ति की जांच के लिए एक लिखित शिकायत एवं ज्ञापन अधिकारियों को सौपा है
संजय यादव एडवोकेट ने ज्ञापन में बताया है, कि कार्तिकेय कान्त बिन्द निवासी ग्राम चक सारन पोस्ट हण्डिया प्रयागराज हा०मु० उस्तापुर महमूदाबाद उपरहार झूसी फूलपुर प्रयागराज विकास भवन में सफाईकर्मी के बाबू के पद पर आसीन मृतक के पद पर नियुक्त हुआ है जिसका वह नाजायज फायदा उठाकर वह फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर सफाईकर्मी का पैसा पास करा लेता है तथा लोंगो से नौकरी के नाम पर अवैध धन उगाही करता है तथा अवैध रूप से सफाईकर्मी से घूस लेकर काम नहीं करने देता है। उक्त फर्जी तरीके से धन उगाही कर बहुत सारी सम्पत्ति अर्जित कर अपनी पत्नी रेखा देवी के नाम करा ली है जो उस्तापुर महमूदाबाद में आराजी संख्या 228/1 में 250 वर्गगज भूमि दो मंजिला मकान बनाया है जो आय से अधिक सम्पत्ति की है।
प्रार्थी के 228 मि० में भी अवैध रूप से बैनामा करा लिया है जो प्रार्थी के भूमिधरी भूमि के रूप में अंकित है और प्रार्थी के नाम बैनामा है उक्त विपक्षी बैनामे के तौर पर उसी आराजी के लिए मु० 16 लाख रूपया प्रतिफल के रूप में दिया है। उक्त विपक्षी नौकरीशुदा होने के साथ-साथ माफिया व गुण्डा किस्म का व्यक्ति है। अवैध प्लाट का क्रय कर कब्जा करना उसकी प्रवृत्ति बन चुकी है अन्य कई जगह भी इनका प्लाट है जो अवैध तरीके से अपनी पत्नी रेखा देवी के नाम क्रय किया है। वह ऐसी स्थिति में उक्त विपक्षी के विरूद्ध जांच कराकर कानूनी कार्यवाही किया जाना न्यायहित में परम आवश्यक है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उपरोक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए विपक्षी उपरोक्त के अवैध सम्पत्ति व आय कार्यवाही करने की कृपा करें से अधिक सम्पत्ति की जांच कर कानूनी कार्रवाई करें
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374