Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

मुजफ्फरनगर में भीषण हादसा, अलीगढ़ से घूमने निकले चार दोस्तों की मौत - INA NEWS TV

मुजफ्फरनगर जनपद के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पचैंडा बाईपास के निकट हुए दर्दनाक हादसे में चार दोस्तों की माैत हो गई। यहां अर्टिगा गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में जा  घुसी। मुजफ्फरनगर जनपद के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पचैंडा बाईपास के निकट हुए दर्दनाक हादसे में चार दोस्तों की माैत हो गई। यहां अर्टिगा गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में जा  घुसी।

हादसे में अर्टिगा सवार अलीगढ़ के थाना गोंडा के गांव गौणअडा निवासी  जुगल पुत्र ललित कुमार, भोला पुत्र महेंद्र पाल, गिरिन पुत्र शिवचरण और राहुल पुत्र बृजवीर की मौत हो गई। तीन युवक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सभी युवक गाड़ी में सवार होकर हरिद्वार घूमने जा रहे थे। नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ मंडी रुपाली राव ने बताया कि ट्रक को छोड़ कर चालक फरार हो गया।  

इनकी हुई माैत

जुगल (28) पुत्र ललित कुमार, गोणअड़ा
भोला (30) पुत्र महेंद्र पाल, गोणअड़ा
गिरिन (42)पुत्र शिवचरण, गोणअड़ा
राहुल (38)पुत्र बृजवीर गोणअड़ा 

ये हुए घायल

- मांगेराम, बबलू निवासी गोणअड़ा
- राजू, रतनपुर खिरी, खैर 

Post a Comment

0 Comments