Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

लखनऊ : 4 दिन की बच्ची को चारबाग स्टेशन पर छोड़ा, साथ में रखी दूध की बोतल - INA NEWS TV

लखनऊ : महज चार या पांच दिन पहले जन्मी बच्ची को शुक्रवार रात कोई चारबाग स्टेशन पर छोड़ गया। बच्ची को कपेड़े में लपेटा गया था साथ में दूध की बोतल भी रखी थी। इससे साफ है कि बच्ची को जानबूझकर छोड़ा गया।
बच्ची को देखकर राहगीर ने पिंक बूथ को सूचना दी। पिंक बूथ पर तैनात महिला आरक्षी बच्ची को अपने साथ ले गई। इसके बाद चाइल्ड लाइन को सूचना दी गई। कोऑर्डिनेटर जया ने बताया कि सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन की टीम बच्ची की जांच कराने के लिए झलकारी बाई अस्पताल ले गई। जया ने बताया कि बच्ची को देखकर लगता है कि जानबूझकर बच्ची को छोड़ा गया है। 

देखभाल करती आरक्षी का वीडियो वायरल
इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पिंक बूथ पर तैनात आरक्षी उसके कपड़े बदलती और देखभाल करती दिख रही है। यह सुखद है कि पिंक बूथ में इस बच्ची को आश्रय मिला और उसे गलत हाथों में पड़ने से बचाया जा सका।


Post a Comment

0 Comments