फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज कोतवाली के भगौतीपुर में दो युवतियों के शव आम के बाग में मिलने से सनसनी मच गई. दोनों युवतियां बीते दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर आयोजित कार्यक्रम देखने गई थीं. इसके बाद घर वापस नहीं लौटीं. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सुबह शशि (16) पुत्री महेंद्र उर्फ पप्पू, बबली (18) पुत्री रामवीर दोनों सहेलियों के शव आम के बाग मिले. युवतियों के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. दोनों युवतियां देर रात जन्माष्टमी पर मंदिर में पूजा करने गई थीं. देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों की खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थन पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं.
वहीं के बबली के पिता रामवीर का आरोप है कि दोनों बेटियों की हत्या कर शवों को पेड़ से लटकाया गया है. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कायमगंज के भगौतीपुर गांव से दो लड़कियों के शव मिलने की सूचना मिली. दोनों सहेलियां थीं. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि लड़कियों ने सुसाइड किया है. मौके से एक फोन और सिम बरामद हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मौके पर जाकर फोरेंसिक टीम बुला कर साक्ष्य एकत्रित कराए. सीएमओ डॉ अवनींद्र कुमार ने बताया दोनों सहेलियों का पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया. वीडियो ग्राफी कराई गई. दोनों के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों सहेलियों की मौत का कारण फांसी बताया गया है.
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374