Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

गर्मी में पति ने पूरी नहीं की पत्नी की डिमांड, नाराज होकर चली गई मायके - INA NEWS TV

आगरा - भीषण गर्मी में पत्नी ने पति से कमरे में कूलर लगाने की मांग की। पति ने कुछ दिन बाद तनख्वाह मिलने पर कूलर खरीदने का आश्वासन दिया। इस बात से गुस्सा होकर पत्नी मायके चली गई। परिवार परामर्श केंद्र में दोनों की सुलह कराई गई है।

काउंसलर डा. सतीश खिरवार ने बताया कि मंटाेला के युवक की सदर की युवती से 2020 में शादी हुई थी। दो माह पूर्व घर का कूलर खराब हो गया था। पत्नी ने पति से नया कूलर लगाने के लिए कहा। पति ने तनख्वाह न मिलने का हवाला देकर अगले सप्ताह कूलर लाने की बात कही पति का आरोप है कि वो ऑफिस गया था, इसी दौरान पत्नी घर पर ताला लगा कर चली गई। काउंसिलिंग के बाद पति को नया कूलर लगाने को कहा गया। दाेनों को सुलह के लिए अगली तिथि पर स्वजन के साथ आने को कहा गया है। एत्माद्दौला के श्यामनगर में गृह क्लेश के चलते नवविवाहिता ने पंखे से लटक कर जान दे दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला।दारोगा हरिओम ने बताया कि श्याम नगर गली नंबर तीन में रहने वाली 22 वर्षीय साधना और मोनू कुमार ने छह माह पूर्व प्रेमविवाह किया था। मोनू कुमार मजदूरी करता है। दोनों शादी किराए पर कमरा लेकर रहते थे। शनिवार दोपहर पड़ोसी की सूचना पर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ शव को कब्जे में लिया। स्वजन को सूचना दी गई है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments