उदय सिंह यादव : संपादक
बॉलीवुड क्वीन व हिमाचल प्रदेश के मंडी की नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़ने से चर्चा में आई सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर कपूरथला के गरीब किसान की बेटी है।
इस घटनाक्रम का मीडिया के जरिये पता चलने पर जिला कपूरथला की सब-डिवीजन सुल्तानपुर लोधी के गांव मंड माहीवाल का पूरा परिवार कुलविंदर कौर के समर्थन में उतर आया है।
दरिया ब्यास की मार झेलने वाले छोटे से गांव मंड माहीवाल में रहने वाले कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह माहीवाल के अनुसार सिक्योरिटी को लेकर कंगना से कुलविंदर कौर तू-तू-मैं-मैं हुई, जिसके बाद तल्खी बढ़ गई।
किसान नेता शेर सिंह माहीवाल ने बताया कि कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली उनकी छोटी बहन कुलविंदर कौर है। वह छह भाई बहन हैं और उसकी शादी छह साल पहले जम्मू के सिमरन सिंह के साथ हुई। उनके दो बच्चे बेटा-बेटी हैं।
करीब पिछले दो साल से कुलविंदर कौर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात है।
बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला कॉन्सटेबल ने बदसलूकी के मामले को लेकर कंगना की तरफ से शिकायत दर्ज करवायी गयी है.
घटना को लेकर l कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने कहा है कि किसान आंदोलन को लेकर कंगना के बयान से वो आहत थी. उसने कहा है कि कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर गलत बयान दिया था. जिस कारण उसने कंगना के साथ बदसलूकी की है.
INA NEWS TV
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374