Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

अयोध्या रूट की 36 ट्रेनें बहाल, 50 बसें भी बढ़ीं, श्रद्धालुओं को मिली राहत

अयोध्या रूट की निरस्त व बदले रूट से चल रहीं 36 ट्रेनें शुक्रवार से बहाल हो गईं। उधर, बदले मार्ग से जा रहीं परिवहन निगम की बसें भी रूट पर दौड़ने लगी हैं। यात्रियों की सहूलियत के लिए परिवहन निगम ने अयोध्या रूट पर 50 बसें भी बढ़ा दी हैं।

मरम्मत के लिए अयोध्या रूट की छह ट्रेनें निरस्त की गई थीं और 30 गाड़ियों के रास्ते 16 जनवरी से बदल दिए गए थे। इन्हें 23 जनवरी से बहाल होना था, पर निरस्तीकरण और रूट में बदलाव का समय बढ़ा दिया गया। अब इन ट्रेनों को 26 जनवरी से बहाल कर दिया गया है। इनमें लखनऊ-अयोध्या पैसेंजर के अलावा लखनऊ-पाटलिपुत्र, ऐशबाग-गोरखपुर, गोमतीनगर-छपरा कचेहरी के अलावा गोरखपुर-पनवेल और गोरखपुर-यशवंतपुर बाराबंकी, बादशाहनगर होकर चलेंगी।


Post a Comment

0 Comments