जेठवारा क्षेत्र की एक किशोरी शुक्रवार की रात अपने घर के बाहर निकली थी। करीब सो रही उसकी बहन रात में जागी तो बिस्तर खाली देख उसकी खोजबीन करने लगी। उसके न मिलने पर मां तथा पिता को घटना की जानकारी दी। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे, तभी बदहवास हालत में किशोरी आती दिखी।परिजनों को देख रोते हुए उसने आपबीती सुनाई जिसे सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोप है कि रिश्तेदारी में आया आरोपी युवक किशोरी का मुंह दबाकर सूनसान स्थान की ओर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी एलन मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
महिला सिपाही देख मारी सीटी, हवालात पहुंचते ही जोड़ने लगा हाथ पैर
उधर, कुंडा में शुक्रवार की रात गश्त पर निकली महिला सिपाही को भगवन तिराहे पर देख दो युवक सीटी बजाते हुए अश्लील हरकत करने लगे। यह देख महिला सिपाही ने कोतवाली से दूसरे पुलिसकर्मियों को बुला लिया। पुलिसकर्मी दोनों युवकों को पकड़कर कोतवाली ले गए, जहां दोनों को सबक सिखाते हुए हवालात की हवा खिला दी।
महिला सिपाही देख मारी सीटी, हवालात पहुंचते ही जोड़ने लगा हाथ पैर
उधर, कुंडा में शुक्रवार की रात गश्त पर निकली महिला सिपाही को भगवन तिराहे पर देख दो युवक सीटी बजाते हुए अश्लील हरकत करने लगे। यह देख महिला सिपाही ने कोतवाली से दूसरे पुलिसकर्मियों को बुला लिया। पुलिसकर्मी दोनों युवकों को पकड़कर कोतवाली ले गए, जहां दोनों को सबक सिखाते हुए हवालात की हवा खिला दी।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374