Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

मऊ में ट्रांजिशनल करिकुलम का भव्य शुभारम्भ - INA NEWS

कमलेश पाल : मऊ

उत्तर प्रदेश मऊ मंगलवार को बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल कोपागंज मऊ के सभागार मे नवागत सत्र 2023-24 के बी०ए०एम०एस० प्रथम व्यवसायिक के छात्र/छात्राओं हेतु ट्रांजिशनल करिकुलम का भव्य शुभारम्भ किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो० जी०एस० तोमर, विशिष्ट अतिथि डा० राजेन्द्र कुमार सिंह, संस्था के डायरेक्टर डा० मनीष कुमार राय, प्राचार्य डा० मनोज कुमार कौशल, अधीक्षक प्रो० संजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी प्राध्यपाकों के साथ भगवान श्री धन्वन्तरी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यकम को प्रारम्भ किया। 

इस अवसर पर डायरेक्टर डा० मनीष कुमार राय ने मुख्य अतिथि जी को स्वागत के साथ प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट कर संस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अग्रिम योजना पर प्रकाश डालते हुए मेडिकल कालेज को प्रदेश स्तर का सर्वोच्च आयुर्वेद कालेज बनाने का आवाहान किया। अपन उद्बोधन मे मुख्य अतिथि प्रो० जी०एस० तोमर (संस्थापक विश्व आयुर्वेद परिषद, राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य आरोग्य भारती, सदस्य महायोगी गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने आयुर्वेद के वैज्ञानिक और लौकिक पक्ष के साथ आयुर्वेद के प्रभावकारी कदम के साथ विश्व पटल आयुर्वेद की उपयोगिता को सिद्ध करते हुए स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणम की सार्थकता को बताने हुए नवागत छात्रों को आयुर्वेद की वर्तमान दिशा, पर प्रभावशाली व्याख्यान दिया।) 
इस अवसर पर कार्यकम के द्वितीय सत्र पर अल्पाहार के पश्चात छात्रों का परिचय एवं एप्रन, गुलाब का पुष्प देकर सम्मानित किया गया एवं आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो० डा० मनोज कुमार कौशल ने उपस्थित अतिथिगण, प्राध्यापक, अभिभावकों को सहर्ष धन्यवाद दिया एवं कार्यक्रम का संचालन डा० सुरेश कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो० डा० संजय श्रीवास्तव, डा० जयप्रकाश दूबे, डा० आशुतोष सिंह, डा० विकम सिंह, डा० श्रीती अग्रवाल, डा० विनित शर्मा, डा० विजय यादव, डा० अर्चना तिवारी, डा० बी०राय०, समस्त शिक्षकगण, छात्र/छात्राएँ एवं अभिभावकगण उपस्थित रहें।

INA NEWS TV 

Post a Comment

0 Comments