Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

मऊ : ट्रांजिशनल करिकुलम के व्याख्यान माला - INA NEWS

कमलेश पाल : मऊ 

मऊ : उत्तर प्रदेश मऊ शनिवार को बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल कोपागंज मऊ के सभागार मे दिनांक 07.12.2023 से चल रहे ट्रांजिशनल करिकुलम के व्याख्यान माला मे मुख्य अतिथि वक्ता प्रो० सी०के० राजपूत परीक्षा नियंत्रक (महायोगी गुरूगोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर) का कालेज परिसर मे भव्य स्वागत किया गया। 

जिसमे संस्था के प्राचार्य डा मनोज कुमार कौशल अधीक्षक प्रो० संजय श्रीवास्तव ने माल्यार्पण एवं बूके देकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जी ने अपने वक्तव्य मे आयुर्वेद चिकित्सा विज्ञान की उपादेयता विषय पर विस्तृत सारगार्भित व्याख्यान देकर प्रशिक्षु छात्र/छात्राओं को मार्ग दर्शन दिया।

 इसके साथ ही सभी प्रशिक्षु उत्साहित होकर व्याख्यान को सुना। अन्त मे प्रो० सी०के० राजपूत जी को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा० मनोज कुमार कौशल, कार्यक्रम संयोजक प्रो० डा० संजय श्रीवास्तव, एवं डा० जयप्रकाश दूबे, डा० पंकज कुमार, डा० विनित शर्मा, डा० सुरेश कुमार, डा० विक्रम सिंह, डा० प्रदीप, डा० रत्नेश बिस्वास, डा० अजय द्विवेदी सहित सभी प्राध्यापक एवं छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments