प्रयागराज : झूंसी इलाके में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरा घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनभर से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
शिवकुटी थाना क्षेत्र का निवासी विजय सरोज लूट के कई मुकदमों में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। रविवार को पुलिस को सूचना मिली की शातिर बदमाश झूंसी में है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसको गिरफ्तार करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई गोली में वह घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी है। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के कब्जे से लूट के जेवरात , असलहा और बाइक बरामद हुआ है।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374