प्रयागराज : सात साल की बच्ची की बर्बरतापूर्वक पीटने का मामला सामने आया है। बच्ची की दशा देखकर अस्पताल के स्टाफ की भी रूह कांप गई। दिल्ली के एक अनाथालय से गोद ली गई बच्ची को महिला बुरी तरह से टॉर्चर करती थी। बेरहमी की इंतेहा तब हो गई जब बुरी तरह से पिटाई करने के बाद महिला ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दिया, जिससे बच्ची लहूलुहान हो गई। उसे उठाकर कई बार जमीन पर पटक दिया। जिससे बच्ची का हाथ टूट गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बच्ची की हालत देख अस्पताल प्रशासन में अफरातफरी मची रही। सूचना पाकर आर्मी अस्पताल के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बच्ची का हालचाल लिया। आर्मी अस्पताल ने बच्ची को रेफर करने की तैयारी चल रही है। आर्मी अस्पताल ने बच्ची के इलाज में आने वाले पूरे खर्च को वहन करने का जिम्मा लिया है। फिलहाल प्रताड़ित करने वाली महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बच्ची का स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है। कैंटोनमेंट महिला के खिलाफ थाने में तहरीर देगा। बच्ची उसे मामी कहती थी।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374