Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

मौसम विभाग ने अचानक जारी किया रेड अलर्ट, लखनऊ में तेज बारिश के साथ गिरे ओले

यूपी के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने मंगलवार को अचानक रेड अलर्ट जारी कर कहा कि आने वाली कुछ घंटे बेहद भारी पड़ेंगे। हालांकि, इसी दौरान लखनऊ में तेज बारिश हुई और ओले गिरे। मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवा, ओलावृष्टि और बारिश के आसार हैं। इससे खड़ी फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान की आशंका जताई जा रही है। लखनऊ सहित कई जिलों में दोपहर3.30 बजे के आसपास काले घने बादलों ने डेरा डाला।

लखनऊ में तेज बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि हुई। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों के लिए चेतावनी जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा। 
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों की कहना है कि जिस तेजी से हवा चल रही है, उसकी रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से कम नहीं है। हालांकि, दर्ज होने के बाद ही निश्चित तौर पर इसकी स्पीड बताई जा सकती है।
मौसम में इस बदलाव से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का हुआ है। गेहूं-सरसों की खड़ी फसल खराब हो गई है।

लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोंडा, अयोध्या और रायबरेली के जिलाधिकारियों को अलर्ट किया गया है और व्यापाक नुकसान के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। 

Post a Comment

0 Comments