Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

#यूपी : बरेली में 6 जेल कर्मचारियों पर गिरी गाज, DIG ने किया निलंबित - #inanews

बरेली : यूपी के बरेली में 6 जेल कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी है। डीआईजी जेल ने इन सभी को निलंबित कर दिया है। ये लोग एक जांच में दोषी पाए गए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई हुई। दरअसल 11 फरवरी 2023 को जिला जेल बरेली /केंद्रीय कारागार - 2 में बंद कुख्यात अपराधी अशरफ से गैरकानूनी तरीके से मुलाकात कराने का एक मामला सामने आया था। 

इस मामले की जांच परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक कारागार, आरएन  पांडे से कराई गई। इसी जांच में ये लोग दोषी पाए गए। 
जिन जेल कर्मचारियों के खिलाफ ये कार्रवाई हुई है, उसमें एक कारापाल और एक उप कारापाल सहित 4 अन्य जेल कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जेल वार्डर शिवहरि अवस्थी को सबसे पहले निलंबित किया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments