Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

शफीकुर्रहमान बर्क बोले - भारत न हिंदू राष्ट्र था, न है और न रहेगा

संभल : अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है और न कभी होगा। इस्लाम को सबसे अच्छा और सच्चा धर्म बताते हुए कहा है कि इस्लाम धर्म में लोगों की भलाई की जाती है। 

ये बयान सांसद ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान दिया है। 

संभल में अपने दीपा सराय स्थित आवास पर सांसद ने उस सवाल पर जवाब दिया, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारत हिंदू राष्ट्र था और है और रहेगा भी। सांसद बर्क ने कहा कि योगी आदित्यनाथ उनके दोस्त हैं और चार बार संसद में साथ रहे हैं, लेकिन उनके इस बयान का खंडन करता हूं कि भारत हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा। हिंदू राष्ट्र होने की बात भारत की जनता स्वीकार नहीं करेगी। 
मुसलमान स्वीकार करेगा यह तो बहुत दूर की बात है। आगे कहा कि जो लोग इस्लाम धर्म के बारे में जानते नहीं है। वह टिप्पणी क्यों करते हैं। इस्लाम दुनिया का सबसे अच्छा धर्म है। इस्लाम धर्म का प्रसार अच्छाई से दुनिया में हुआ है।

Post a Comment

0 Comments