Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

बड़े संगठनात्मक बदलाव की तैयारी में BJP

उदय सिंह यादव, प्रधान संपादक

लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव और निकाय चुनावों को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. शनिवार को खबर आई कि भाजपा जल्द ही कई मोर्चों में एक साथ बड़े संगठनात्मक बदलाव कर सकती है. इसी क्रम में प्रदेश बीजेपी आलाकमान ने कवायदें तेज कर दी हैं. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के संगठन में कई स्तर पर बड़े बदलाव हो सकते हैं.

इस संबंध में उत्तर प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारी बेहद सक्रिय हैं. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह लगातार बैठकें कर रहे हैं. बीजेपी का पूरा ध्यान आगामी निकाय चुनाव और लोकसभा 2024 के आम चुनाव पर है. लिहाजा तैयारियों के क्रम में यूपी भाजपा आलाकमान की ओर से जल्द ही इन संभावित बदलावों की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.

ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई में 30 प्रतिशत से ज्यादा का बदलाव हो सकता है. BJP ने संगठनात्मक रूप से प्रदेश को 6 क्षेत्र में बांटा हुआ है. अवध का क्षेत्रीय पद शेष नारायण मिश्र के निधन से रिक्त है. ऐसे में इस रिक्त पद को भरने के साथ ही विभिन्न मोर्चों के नए क्षेत्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाएंगे.


Post a Comment

0 Comments