आगरा : ताजमहल का दीदार करने आया विदेशी पर्यटक कोविड संक्रमित पाया गया है। जांच के समय उसने खुद को अर्जेंटीना का नागरिक बताया था। जो मोबाइल नंबर दिया वह गलत निकला। अब प्रशासन उसे ढूंढने में लगा है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी होटलों से पर्यटक के रुकने संबंधी ब्योरा मांगा है। पर्यटक का सैंपल 26 दिसंबर को ताजमहल में लिया गया था, जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट बुधवार को मिली। सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि पर्यटक का कोई भी पहचानपत्र जमा कराना तो दूर देखा भी नहीं गया।
स्वास्थ्य विभाग संदिग्ध पर्यटकों की ही आरटीपीसीआर जांच करा रही है। जिस पर्यटक की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसकी जांच 26 दिसंबर को हुई थी। पर्यटक की ओर से अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कराया गया था।
पर्यटक ने अपने देश का नाम अर्जेंटीना लिखवाया है। नमूना लेने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पर्यटक से यह नहीं पूछा कि वह किस होटल में रुका है। पासपोर्ट या अन्य पहचान्र पत्र का रिकॉर्ड भी नहीं लिया। अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पर्यटक की तलाश कर रही है। हेल्प डेस्क के रिकॉर्ड को दिखवाया गया। उसमें पर्यटक की ओर से जो मोबाइल नंबर दिया गया है, वह भी गलत है।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374