लखनऊ : राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में गुरुवार को भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले एकदिवसीय मैच में बारिश के कारण व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। बीते दो-तीन दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला आज भी जारी है। इसके कारण मैदान गीला हो गया है जिसके कारण मुकाबला एक घंटे देरी से शुरू होगा। ग्राउंड की आउटफील्ड को सुखाया जा रहा है। पिच को कवर कर दिया गया है।
हालांकि, कुछ देर बाद फिर से बारिश शुरू हो जाने से पिच और आउटफील्ड को भी कवर कर दिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्टेडियम आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। दर्शकों को भी स्टेडियम पहुंचने में मुश्किल हो रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। हालांकि, मुकाबले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। लोग टिकट खरीद रहे है और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की टीशर्ट पहनकर घूम रहे हैं।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374