Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

कमिश्नर का इकलौते बेटा फोन पर बात करते हुए 8वीं मंजिल से कूदा

झांसी : झांसी में सेल टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर राजीव शाक्य के इकलौते बेटे कौस्तुभ (18) ने शुक्रवार भोर में रायल सिटी की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने जमीन पर 'सॉरी' लिखा है। आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हुई है। 
सीपरी बाजार पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से इटावा के रहने वाले सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर राजीव शाक्य रायल सिटी के फ्लैट नंबर 409 में किराए पर रहते हैं। बृहस्पतिवार को वह अपनी पत्नी के साथ नोएडा गए थे। यहां घर पर कौस्तुभ और उसकी दो छोटी बहनें साथ में थीं। 
देर रात दोनों बहनों ने खाना खाया लेकिन कौस्तुभ ने खाना नहीं खाया। वह रात में मोबाइल पर किसी से बात कर करता रहा। पहले वह पांचवीं मंजिल पर जाकर काफी देर तक बात करता रहा, यहां उसने रेलिंग के पास जमीन में धूल पर 'सॉरी है' लिखा। उसके बाद रात में बात करते-करते वह आठवीं मंजिल तक पहुंच गया। 

वहीं उसने रेलिंग के पास मोबाइल रखा और वहां से नीचे कूद गया। गिरने की आवाज आने पर सुरक्षा गार्डों ने उसे नीचे पड़ा देखा। उन्होंने एंबुलेंस बुलाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

Post a Comment

0 Comments