Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

ED से नहीं डरता, 55 घंटे या पांच साल भी कर लो पूछताछ - राहुल

DELHI DESK : महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। किसान, बेरोजगारी, महंगाई से लेकर कई मुद्दों पर उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने बार-बार सीधे तौर पर नाम न लेते हुए दो उद्योगपतियों के सहारे भी पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की।

राहुल गांधी ने ईडी की कार्रवाई पर भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझसे 55 घंटे पूछताछ हुई। 55 घंटे क्या, 500 घंटे, पांच साल भी पूछताछ कर लो, मुझे फर्क नहीं पड़ता। 

आइए, जानते हैं हल्ला बोल रैली में क्या-क्या बोले राहुल गांधी...

जो डरता है वो नफरत पैदा करता है

राहुल गांधी ने कहा, नफरत डर से पैदा होती है। जो डरता है वह नफरत पैदा करता है। भाजपा और आरएसएस के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर देश में नफरत और भय पैदा करते हैं। उन्होंने कहा, यह नफरत ही हिंदुस्तान को कमजोर कर रही है। उन्होंने सवाल किया महंगाई, बेरोजगारी, नफरत से मजबूत होता है क्या? नरेंद्र मोदी और भाजपा देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। हम नफरत मिटाते हैं और जब डर कम होता है तो हिंदुस्तान तेजी से आगे बढ़ता है। हमने यह करके दिखाया है। 

24 घंटे दो उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं मोदी

राहुल गांधी ने कहा देश का पूरा का पूरा धन दो उद्योगपतियों के हाथ में है। ये दो उद्योगपति 24 घंटे नरेंद्र मोदी के लिए काम करते हैं। नरेंद्र मोदी भी इन दोनों उद्योगपतियों के लिए 24 घंटे काम करते हैं। नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन उन दो उद्योगपतियों के बिना नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रह सकते।

Post a Comment

0 Comments