नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। तीसरे मैच में टीम इंडिया जीत हासिल कर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। इस मैच में कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और टीम में दो बदलाव किए हैं। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह दीपक चाहर और आवेश खान को मौका दिया गया है।
अर्धशतक लगाने के ठीक बाद ईशान किशन रन आउट हो चुके हैं। उन्होंने चार चौकों की मदद से 61 गेंदों में 50 रन बनाए। जिम्बाब्वे ने पहले गिल को एलबीडब्लू की अपील की थी, लेकिन अंपायर ने नकार दिया। इस बीच किशन ने रन भागने की कोशिश की और वो रन आउट हो गए।शुभमन गिल के बाद ईशान किशन ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 61 गेंदों में 50 रन पूरे किए। भारत का स्कोर 42 ओवर के बाद दो विकेट पर 224 रन है। भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 200 रन के पार जा चुका है। गिल और किशन के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है और दोनों बल्लेबाज बेहतरीन लय में दिख रहे हैं। 41 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट पर 218 रन बना लिए हैं।शुभमन गिल और ईशान किशन के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। गिल अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। दोनों ने अब तक 101 गेंदों में 101 रन जोड़े हैं। इसी के साथ भारत का स्कोर भी 200 रन के करीब पहुंच गया है। 38 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट पर 189 रन बना लिए हैं। गिल 73 और किशन 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374