Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

आगरा में बैंड-बाजे के साथ बरात लेकर पहुंचे दीपक चाहर

आगरा : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वह आगरा के फाइव स्टार होटल जेपी पैलेस में मंगेतर जया भारद्वाज के साथ सात फेरे लेंगे। दूल्हा बने दीपक चाहर घोड़ी पर बैठकर बैंड-बाजे के साथ बरात लेकर होटल पहुंचे हैं। 

दीपक ने सफेद रंग की शेरवानी और पगड़ी पहनी है। बैंड-बाजे की धुन पर दीपक के चचेरे भाई लेग स्पिनर राहुल चाहर और बहन मालती चाहर ने जमकर डांस किया। बताया जा रहा है कि रात 10 बजे से विवाह की रस्में शुरू होंगी। उधर, दुल्हन जया भारद्वाज भी तैयार हो चुकी हैं। 

दीपक और जया की शादी में दोनों परिवार के लोग खुशी से झूम रहे हैं। होटल जेपी पैलेस में दीपक और जया की शादी में शाही तैयारियां की गई हैं।

बुधवार शाम 7:45 बजे घोड़ी पर जैसे ही दीपक चाहर बैठे, तो बांकेबिहारी लाल के जयकारे से होटल परिसर गुंजायमान हो उठा। दूल्हे के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर, चाचा देशराज चाहर, टीम इंडिया के सदस्य और दीपक के भाई राहुल चाहर, बहन मालती के साथ खास मेहमानों ने जमकर डांस किया।

Post a Comment

0 Comments