DESK : सुपरस्टार यश की फिल्म KGF Chapter 2 बॉक्स ऑफिस पर मोंस्टर साबित हो रही है। फिल्म ने पहले दिन ही शानदार 53.95 करोड़ की ओपनिंग की। फिल्म ने सिर्फ हिंदी भाषा में दो दिन में 100 करोड़ का बिजनेस करके इतिहास रच दिया। फिल्म ने हिंदी में दूसरे दिन 46.79 करोड़ कमाए और तीसरे दिन शनिवार को 42.90 करोड़ कमाए।
फिल्म ने रविवार को एक बार फिर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। केजीएफ चैप्टर 2 हिंदी बॉक्सऑफिस में एकलौती ऐसी फिल्म बन गई है जिसने दो दिन 50 करोड़ से ऊपर का नेट बिजनेस किया।
KGF2 ने एक और इतिहास रच दिया है। फिल्म सबसे तेजी से 200 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म आज 200 करोड़ की कमाई कर लेगी। फिल्म ने रविवार को 50.35 करोड़ की कमाई की है।रविवार तक हिंदी में फिल्म की कुल कमाई 193.99 करोड़ रुपये हो गई है। बाहुबली 2 ने 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा 6 दिन में पार किया था, लेकिन केजीएफ वो रिकॉर्ड 5वें दिन ही अपने नाम कर लेगी।
यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले वीकेंड में ही वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ का बिजनेस कर लिया। उम्मीद है कि ये फिल्म भी वर्ल्डवाइड 1000 रुपये का कलेक्शन अगले वीकेंड तक कर लेगी।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374