Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

प्रयागराज : सामूहिक हत्याओं से दहल रहा गंगापार, पांच साल में 12वां सामूहिक नरसंहार

प्रयागराज : थरवई हत्याकांड के बाद एक बार फिर सामूहिक हत्याकांडों को लेकर जिले का गंगापार इलाका चर्चा में है। पूर्व में हुई घटनाओं को देखें तो पता चलता है कि लगातार पिछले पांच सालों से यह इलाका सामूहिक हत्याकांडों से दहलता रहा है। 

चंद महीनों के अंतराल में यहां एक ऐसी वारदात जरूर सामने आ रही है जिसमें पूरा परिवार ही मौत के घाट उतार दिया जा रहा। पांच महीने पहले ही एक ऐसी ही वारदात फाफामऊ के गोहरी में हुई थी, जिसमें एक परिवार के चार लोगों को बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था। 

इस मामले का अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। लगातार वारदातों से पुलिस भी सवालों के घेरे में है।

वारदात दर वारदात

नवंबर 2021- फाफामऊ के गोहरी में एक परिवार के चार लोगों की हत्या
सितंबर 2021- नवाबगंज के जगदीशपुर माली गांव में मां-बेटी की हत्या
जुलाई 2020- होलागढ़ के बरई हरख गांव के शुकुलपुर मजरा निवासी विमलेश पांडेय, दो बेटियों व एक बेटे की निर्ममता से हत्या।
जुलाई 2020- सोरांव के चांदपुर मनी का पूरा में पति-पत्नी की हत्या
मई 2020- मांडा के आंधी गांव में पति-पत्नी व उनकी 16 वर्षीय बेटी की हत्या
जनवरी 2020- सोरांव यूसुफपुर में एक ही परिवार केपांच लोगों की हत्या
2019- थरवई के सरायचंडी में दंपति हत्याकांड
सितंबर 2018- सोरांव के बिगहियां गांव में कमलेश देवी, उसकी बेटी-दामाद व नाती विराट की बेरहमी से हत्या।
मार्च 2018- नवाबगंज के शहावपुर उर्फ पसियापुर गांव में सुशीला देवी व उसके दो बेटे सुनील व अनिल की नृशंस हत्या।
अप्रैल 2017-नवाबगंज के शहावपुर गांव में मक्खन गुप्ता, उनकी पत्नी मीरा देवी, बेटी वंदना व निशा की हत्या।
मार्च 2017- थरवई के पड़िला महादेव मंदिर पर राजस्थान से आए एक दंपती और उसकी बेटी को जलाकर मार डाला गया।

Post a Comment

0 Comments