पति के मोबाइल पर आया पत्नी का सालभर पुराना वीडियो
फरीदाबाद : महिला थाने में कार्यरत जांच अधिकारी एएसआई सुमित्रा के अनुसार एक महिला ने पुलिस को शिकायत में कहा है कि बीती छह मार्च को उसकी शादी फरीदाबाद निवासी एक युवक के साथ हुई है। शादी वाली रात ही उसके गांव निवासी सचिन ने उसका दुष्कर्म के दौरान बनाया गया वीडियो उसके पति को भेज दिया, जिससे उसकी शादी टूटने की कगार पर है।
पीड़िता का आरोप है कि अक्तूबर 2021 में वह अपने चाचा के घर पर थी। जहां सचिन व दो अन्य युवकों ने उसके मुंह पर कपड़ा बांधकर दबोच लिया और सचिन ने चाकू दिखाकर दुष्कर्म किया।
दोनों युवकों ने उसकी दुष्कर्म के दौरान की वीडियो बना ली। सचिन उस पर शादी का दबाव बनाता रहा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374