पीपल के पेड़ लगाने के लिए संगठित अभियान शुरू
नई दिल्ली : दिल्ली की वायु गुणवत्ता राजधानी शहरों में सबसे खराब है, इंटरनेशनल मेडिटेशन फाउंडेशन ने इसका स्थाई उपाय सुझाया है जिससे दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधर किया जा सकता है, फाउंडेशन ने एक अभियान भी शुरू किया है, इंटरनेशनल मेडिटेशन फाउंडेशन ने समस्या के समाधान के लिए विलायती कीकर के स्थान पर पीपल का पौधा लगाये जाना पर विशेष जोर दिया है जिसके सकारत्मक परिणाम भी मिले हैं
स्वामी अद्वैतानंद के नेतृत्व में इंटरनेशनल मेडिटेशन फाउंडेशन ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में अधिक से अधिक पीपल के पेड़ लगाने के लिए संगठित अभियान शुरू किया है । स्वामी अद्वैतानंद ने कहा कि "हम उत्तराखंड, राजस्थान और देश सहित देश के कई अन्य हिस्सों में ऐसा किया है, भारत में वायु प्रदूषण हर साल 20 लाख लोगों की जान ले रहा है, दिल्ली के जंगल में मुख्य रूप से विलायती किकर जो अन्य पेड़ों को अपने आस-पास और उनकी गहराई के साथ बढ़ने नहीं देते हैं इनकी जड़ों ने बहुत अधिक भूजल को सोख लिया है, जिससे भूमि शुष्क हो गई है। बहीं पीपल (फिकस रिलिजिओसा) इसके आस-पास पेड़ बहुत अच्छी तरह उग सकते हैं और वे किसी भी अन्य पेड़ की तुलना में तेजी से बढ़ेंगे। इनसे ऑक्सीजन का भी बहुत उत्सर्जन होगा
No comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374