Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

मासूमों की मौतों से सहमी सुहागनगरी

फिरोजाबाद - फिरोजाबाद  जिले में बेकाबू डेंगू और वायरल फीवर से लोगों में दहशत है। स्थिति यह हो गई है कि लोग अब अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। पलायन का दौर शुरू हो गया। यहां के लोग अपने बच्चों को दूसरे जिलों में रिश्तेदारों के घर छोड़ने जा रहे हैं। लगातार मौतों और प्रशासनिक लापरवाही के चलते सुहागनगरी के लोग बेबस है। स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। साफ-सफाई की स्थिति भी बिगड़ी हुई है।

पिछले तीन हफ्तों के दौरान जिले में 79 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें 60 से अधिक बच्चे हैं। हालांकि सरकारी आंकड़ा अभी भी 50 से कम है। बच्चों की मौत से आहत लोगों ने अब जिले से पलायन का मन बना लिया है। 

अपने बच्चों को बीमारी से बचाए रखने के लिए वे आगरा, मथुरा, एटा, मैनपुरी व अन्य जिलों की ओर रुख कर रहे हैं। पत्नी व बच्चों को ननिहाल छोड़ने जा रहे हैं। फिरोजाबाद के देहात क्षेत्र जैसे नगला अमान, कपावली, दरिगपुर, सिरमई के घर-घर में चारपाई बिछी हुई है। इन गांवों से ही बच्चों को रिश्तेदारों के यहां भेजा जा रहा है।  

INA NEWS DESK

Post a Comment

0 Comments