Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

  • सर्व जातीय सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन के पंजीयन कार्यालय का हुआ उद्घाटन!
  • ग्राम गोहन मे हुआ कार्यालय का उदघाटन!

वेदप्रकाश याज्ञिक, जालौन - मधौगढ 

जालौन - जब कोई माता पिता अपने पुत्र या पुत्री की शादी करता है तो दहेज व अन्य तरीके से काफी धन खर्च होता है! समाज में धन की बर्बादी एवं अपव्यय रोकने के उद्देश्य से समाज की बेटियों का विवाह हेतु सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाता हैं! कुछ संस्थाओं व सरकारी विभागों द्वारा कन्या विवाह सम्मेलन के आयोजन किए जाते हैं! इसी क्रम में ग्राम गोहन में दिनांक 19 नवंबर 2021 को होने वाले सर्व जातीय सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन के पंजीकरण हेतु कार्यालय का उद्घाटन हुआ! 

कार्यालय का उद्घाटन ग्राम प्रधान सत्येंद्र व चंद्रशेखर वर्मा लोना के द्वारा फीता काटकर किया गया!कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश कुशवाहा ने की! कार्यक्रम संयोजक रोहित ने सभी उपस्थित जनों का तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया! सुरेश कुशवाहा अध्यक्ष ने बताया कि सभ्रान्त जनों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रत्येक कन्या को सोने की कील चांदी की पायल बिछिया पलंग सिलाई मशीन कटोरी सेट घड़ी गद्दा कुर्सी सेट स्टील बर्तन आदि सामान दिया जायेगा व दोनों पक्षों के भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी! 

इस मौके पर पत्रकार संजय गुप्ता नीलकमल भोला पाठक सियाराम विपिन व रज्जू महाराज कुलदीप हरीशंकर राज प्रदीप राठौर अंकित कुशवाहा नीरज पांडे मूलचंद कुशवाहा वीर सिंह कुलदीप आरिफ फौजी सौरभ रोहित दीपू कल्लू पाटीदार छोटे लाल मोहित लाल सिंह गोलू आदि संभ्रांत जन उपस्थित रहे!

Post a Comment

0 Comments