Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

बदला मौसम : दिल्ली - एनसीआर में आंधी - बारिश के बाद गर्मी से राहत

दिल्ली - एनसीआर में देर रात तेज हवाएं चलने और बारिश से लोगों को गर्मी के प्रकोप से कुछ राहत मिली। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के कई इलाकों में बिजली जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कल रात 11 बजे के आसपास एनसीआर के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश और हवाएं चलीं। रह-रहकर बिजली भी कड़कती रही। इस बरसात और आंधी-तूफान से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि आज भा कई इलाकों में हल्की बारिश से  लोगों को राहत मिल सकती है। विभाग का कहना है कि एक सप्ताह तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो सकती है। 

बता दें कि दिल्ली में पिछले एक दिन के मुकाबले अधिकतम तापमान तो कम रहा, लेकिन हवा में आद्रता का स्तर अधिक होने की वजह से दिनभर लोग पसीने से परेशान रहे। सुबह से ही सूरज के तेवर तल्ख होने की वजह से बाहर निकले लोगों को चुभन भरी धूप महसूस हुई। वहीं, घरों में रूके लोगों का पंखे व कूलर में भी पसीने न सूखने की वजह से बुरा हाल रहा। गर्मी से बचने के लिए केवल एसी ही विकल्प के रूप में रह गया। 

Post a Comment

0 Comments