Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

आगरा में कोरोना : 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत, 267 नए संक्रमित,

  • आगरा में कोरोना : 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत, 267 नए संक्रमित, एसएन के प्राचार्य फिर हुए पॉजिटिव

आगरा  : संक्रमण से जूझ रहे शहर के लिए राहत भरी खबर है। तीन दिन से लगातार संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई है। मंगलवार को तीन मरीजों की मौत हो गई। 267 नए मरीज मिले हैं। मृतकों की संख्या 282 है। सक्रिय केस 3632 हैं।


बीते तीन दिनों में नए मरीजों का ग्राफ 60 फीसदी तक घट गया है। मंगलवार को 267 नए मरीज मिले हैं। रविवार को 649 मरीज मिले थे। शनिवार यह आंकड़ा 893 था। 

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि चार दिन से कोरोना कर्फ्यू का असर है। संक्रमण की चेन टूट रही है। जिसके कारण कम मरीज मिले हैं। मंगलवार को 267 नए मरीज मिलने से एक्टिव केस भी 4131 से घटकर 3632 रह गए। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 22414 है। जिनमें 18500 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरीजों के स्वास्थ होने की दर 80.09 फीसदी से बढ़कर 24 घंटे में 85.24 फीसदी पहुंच गई है। जिले में 7.61 लाख लोगों की जांच हो चुकी है।

220 हॉटस्पॉट में सैनिटाइजेशन

मंगलवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान नगर निगम ने 220 हॉटस्पॉट में सैनिटाइजेशन किया। मशीनों व टैंकर से दवा का छिड़काव किया गया है। शहर में 11 हॉटस्पॉट सबसे खतरनाक हैं। जिनमें 3100 से अधिक मरीज पिछले महीने मिल चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments