सलेमपुर : गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क
देवरिया - देवरिया जिला के सलेमपुर तहसील के बठवा धरमपुर के वार्ड नंबर.3 के निवासी हरिवंश यादव पुत्र गोरख यादव की संपत्ति जिसकी कीमत 1909000(उन्नीस लाख नौ हजार रुपए )है। जिसमे एक TVS स्कूटी जिसकी कीमत 39000(उनतालीस हज़ार रुपए) है। तथा 2054 वर्ग फ़ीट छेत्रफल में मकान स्तिथ है जिसकी कीमत 1870000(अठारह लाख सत्तर हजार रुपए) है।
मकान एवम स्कूटी की कुल कीमत उनीस लाख नौ हजार रुपए को जिला अधिकारी के आदेश के अनुसार 02/04/2021 को कुर्क किया गया ।जो जहा जैसे ही उसी दशा में कमरे में रखकर ताला बंद कर समक्ष उपजिलाधिकारी सलेमपुर देवरिया व श्रीमान छेत्रधिकारी सलेमपुर जनपद देवरिया के समक्ष सम्पूर्ण कमरे एवम मकान का ताला बंद कर तथा सील कर सर्वमोहर किया गया तथा उक्त ताले की चाभी को जिला अधिकारी देवरिया द्वारा नियुक्त रिसीवर तहसीलदार श्रीराम आश्रय तहसील सलेमपुर जनपद देवरिया को सौप दिया गया।
रिपोर्ट : मिथिलेश कुमार, सलेमपुर
कोई टिप्पणी नहीं