Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

बिधूना पुलिस ने छापेमारी कर, भारी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब

औरैया - पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी विधूना मुकेश प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु उनके विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में वरिष्ठ उ0नि0 राजेश कुमार सिंह मय थाना बिधूना पुलिस बल के मुखविर की सूचना पर कस्वा बिधूना के आदर्शनगर कालौनी से अभियुक्त ओमपाल पुत्र सियाराम व श्रीमती सुमन पत्नी स्व0 रामनारायण को गिरफ्तार किया गया

जो अवैध रुप से अपने घर के अंदर अवैध देशी शराब का निर्माण कर रहे थे जिनके कब्जे से शराब भट्टी व 35 ली अबैध देशी शराब बरामद हुई तथा इनके बगल वाले मकान मे श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी श्रवण निवासी आदर्शनगर कालौनी कस्वा व थाना बिधूना अपने  घर में अवैध रुप से शराब भट्टी लगाकर देशी शराब बना रही थी जो पुलिस को देखकर घनी वस्ती में भाग गयी प्रयास करने पर पकडी नही जा सकी, 

मौके से शराब भट्टी  व 05 ली अवैध देशी शराब बरामद हुई । तथा इनके घरों के पास पडी खाली जगह में प्लास्टिक के पीपों मे भरकर जमीन मे गाढी गयी करीब 3500 ली लहन बरामद हुआ  जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया  जिसके संबंध मे थाना बिधूना पर अभियुक्तगण के विरुध्द मु0अ0स0 159/2021  धारा 60, 60(2) आबकारी अधि0  बनाम ओमपाल आदि 02 नफर व  मु0अ0स0 160/2021  धारा 60, 60(2) आबकारी अधि0  बनाम मुन्नी देवी पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा  रही है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में ओमपाल पुत्र सियाराम श्रीमती सुमन उर्फ सोनेश्री  पत्नी स्व0 रामनारायण निवासीगण सूरजपुर आदर्शनगर कालौनी कस्वा व थाना बिधूना जनपद औरैया शामिल है इनके पास से पुलिस ने 40 ली अवैध देशी शराब बरामद की हैं पुलिस ने 3500 ली लहन नष्ट किया गया

INA NEWS DESK

Post a Comment

0 Comments