INA NEWS AGRA - ताजमहल में मुगल शहंशाह शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स 10 मार्च से शुरू हो रहा है। बुधवार को दोपहर दो बजे से ताजमहल में शाहजहां और मुमताज की भूमिगत असली कब्रें पर्यटक देख सकेंगे।
12 मार्च तक उर्स के दौरान बुधवार और गुरुवार को दोपहर दो बजे से और शुक्रवार को पूरे दिन ताज में नि:शुल्क प्रवेश किया जा सकेगा।शहंशाह शाहजहां का उर्स इस्लामिक कैलेंडर के रजब माह की 25, 26 व 27 तारीख को मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर की यह तारीख 10 से 12 मार्च तक हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने उर्स के दिनों में ताजमहल को पर्यटकों के लिए निशुल्क करने का आदेश पहले ही जारी कर दिया था। बुधवार दोपहर दो बजे से ताजमहल में भूमिगत कब्रों को उर्स की रस्मों के लिए खोला जाएगा।
1400 मीटर सतरंगी चादर तैयार
खुद्दाम ए रोजा कमेटी ने ताजमहल में शाहजहां के उर्स के लिए 1400 मीटर की सतरंगी चादर तैयार कराई है। बीते साल कोरोना के कारण शाहजहां का उर्स नहीं मनाया गया था। कमेटी के अध्यक्ष ताहिरुद्दीन ताहिर ने बताया कि अगर एएसआई और प्रशासन सतरंगी चादर को उर्स में चढ़ाने की अनुमति दे देते हैं, तभी चादरपोशी की जाएगी।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374