बुलंदशहर : यूपी के जनपद बुलंदशहर में उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला उपनिरीक्षक (Sub Inspector) आरजू पवार ने पंखे से लटककर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मामला जनपद के अनूप शहर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां एक निजी मकान में किराए पर रह रही महिला दरोगा (सब इन्स्पेक्टर) ने पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.

जानकारी के अनुसार आरजू पवार 2015 बैच की एसआई है. वह शामली की रहने वाली थी, कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें सब इंस्पेक्टर ने लिखा है कि "यह मेरी करनी का फल है."
पूरे मामले में एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह का कहना है कि आज महिला सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. दो लाइन का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी मौत का स्वयं को जिम्मेदार बताया है लेकिन पूरे प्रकरण की फिर भी गंभीरता से जांच की जा रही है.
INA NEWS DESK
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374