रिपोर्ट - श्रीकृष्णा संवाददाता फिरोजाबाद
फिरोजाबाद - नगर निगम में कांट्रेक्टर प्रताप सिंह ने बेटी की विदाई को किया यह इंतजाम दुल्हन ने कहा उसके लिये बहुत खुशी की बात उसकी विदाई इस तरह से हो रही है

जिसे हेलीकाप्टर से विदा किया गया तो आसपास देखने वालों की भीड़ लग गई, मीडिया भी पहुंच गई। इस दौरान दुल्हन ने बताया कि वह अपने मायका व ससुराल पक्ष के अपार प्रेम के लिये बहुत खुश है जो इस तरह उन्होंने हेलीकाप्टर से विदाई रखी वहीं ससुराल पक्ष ने भी आगे हेलीकाप्टर से ले जाने की तैयारी की है बताया कि आम लड़कियों की कार से विदा होती है मेरी हेलीकाप्टर से विदा हो रही है आगरा तक जायेगी, फिर दिल्ली तक हेलीकाप्टर से, फिर दिल्ली से फ्लाइट है है कोयम्बटूर तमिलनाडु तक के लिये। इस तरह दुल्हन ने अपनी खुशी बयां की।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374