Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

प्रयागराज में सपाइयों और पुलिस में झड़प, 60 से ज्यादा हुए गिरफ्तार - INA NEWS

समीर पाल, संवाददाता - प्रयागराज

प्रयागराज - भाजपा सरकार की कृषि विरोधी नीतियों और दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में सोमवार को किसान यात्रा निकालने की कोशिश कर रहे सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने घेराबंदी कर किसान यात्रा को रोकने के साथ ही जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव समेत 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। सभी को पुलिस लाइन ले जाया गया है।

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जुटे थे कार्यकर्ता


जार्जटाउन स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय से सोमवार सुबह किसान यात्रा निकालने की जानकारी पाकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में कई थानों की पुलिस और पीएसी के जवानों को बुला लिया गया। पार्टी कार्यालय के बाहर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए किसान यात्रा न निकालने की बात कही। जिस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर वह किसान यात्रा जरूर निकालेंगे। इस दौरान नोंक-झोंक भी हुई। हालांकि, बड़ी संख्या में सपाई किसानों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट जाने के लिए पार्टी कार्यालय से बाहर निकल आए। पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो झड़प हो गई। इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तानाशाही का आरोप लगाया गया। पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू की तो कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गए, जिन्हें जबरन उठाकर पुलिस वाहन में लाद दिया गया।

गिरफ़्तारी देने वाले नेताओं में ये रहे शामिल

इसमें जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, स्नातक एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव, विधान परिषद सदस्य रामवृक्ष यादव, पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, पूर्व मंत्री हीरामणि पटेल, संदीप पटेल, रवींद्र यादव, महावीर यादव, रवि मिश्रा, दिनेश यादव, कमला यादव, मंजू पाठक, सत्य भामा मिश्रा, मंजू यादव, अखिलेश गुप्ता, महबूब उस्मानी, राजेश गुप्ता, रवींद्र यादव, मुर्शिद, कल्लू यादव, रक्षा मंत्री, रवि यादव, संतलाल वर्मा, मुराद अली मंसूरी, नाटे चौधरी, राकेश सिंह, लालाजी, रामा यादव, डॉ. एसपी सिंह पटेल, सुरेश यादव, राममिलन यादव, अनिल यादव, दानबहादुर यादव मधुर समेत 50 से अधिक कार्यकर्ता शामिल थे। उधर, युवजन सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप यादव ट्रैक्टरों के जुलूस के साथ बैहराना की तरफ से आए तो उन्हें सीएमपी के पास रोककर गिरफ्तार कर लिया गया।

  • किसान बिरोधी काले कानून के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन से उत्तर प्रदेश के सरकार के इशारे से पुलिस ने बर्बरता पूर्वक गिरफ्तार कर लिए लेकिन हम छात्र नौजवान किसान पुत्र हैं जब तक किसानों के खिलाफ काला कानून वापस नहीं ले लिया जाता हम लोग सडकों पर आन्दोलन करते रहेंगे   -  इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ

INA NEWS DESK 

#inanews #inanewstv #inanewsfb #inanewsuday #inanewsmahi #inanewsup #inanewslucknow #inanewsbreaking #inanewsdm #inanewsdelhi #inanewsbreaking #inanewsagra #inanewslockdown #unlockdown #inaadministratio #city

Post a Comment

0 Comments