Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित

एटा - सरकार द्वारा चलाई जा रही 102 एम्बुलेंस सेवा आज एक परिवार के लिए वरदान साबित हुई। 102 एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी ने रास्ते में ही प्रसव पीड़ा होने पर सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित।

102 नेशनल एम्बुलेंस से में तैनात ईएमटी अनूप कुमार जो कि अवागढ़ ब्लॉक की 102 एम्बुलेंस पर तैनात ने कॉल सेंटर से सूचना मिली कि ब्लाक अवागढ़ के गाँव मीसा खुर्द में सुमन पत्नी प्रवेश उम्र 26 साल के प्रसव पीड़ा हो रही है। चालक धर्मेंद्र कुमार के साथ ईएमटी अनूप कुमार महज 12 मिनट में गाँव पहुँच गए। गाँव से अस्पताल लाते समय बीच रास्ते में ही अचानक सुमन के प्रसव पीड़ा और तेज होने लगी तो ईएमटी अनूप कुमार ने एम्बुलेंस को रास्ते में ही रुकवा कर अपनी सुझबुझ का परिचय देते हुए एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया व जच्चा बच्चा की जान बचाई। 

फिर एम्बुलेंस से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया जच्चा बच्चा की की हालत बिल्कुल सुरक्षित है। 

इसी मामले में जब जिला एटा के कार्यक्रम प्रबंधक विष्णु कुमार जी से पूछा गया तो उन्होंने ने जानकारी दी कि एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी को हैदराबाद में सफल प्रशिक्षण दिया जाता है, उसके बाद ही एम्बुलेंस पर तैनाती दी जाती है।


Post a Comment

0 Comments